Site icon Hindi Dynamite News

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के जन्मदिन पर जानिये क्या किया कार्यकर्ताओं ने

महराजगंज जनपद में लक्ष्मीपुर ब्लॉक सभागार में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के जन्मदिन पर जानिये क्या किया कार्यकर्ताओं ने

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक सभागार में नौतनवा विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश मिश्र के नेतृत्व में विधायक ऋषि त्रिपाठी का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने विधायक के लम्बी उम्र की कामना किया।

केक कटिंग के बाद पैसिया चौराहे पर सुंदरकांड का पाठ भी कराया गया। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान मस्तु पांडे, राकेश पांडे, रामप्रकाश पांडे, नजरे आलम, दुर्गा शुक्ल, सूरज समेत कई में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वन प्रभाग के दर्जनों गांवों में जंगली जानवरों के आवागमन से किसानों का फसल नुकसान और स्थानीय लोगों पर हमले के रोकथाम के लिए नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने तार बाड़ अथवा खाई लगाए जाने के लिए वन मंत्री उप्र सरकार को पत्र सौंपा था। जिसके बाद उसनके जम्नदिन के अवसर पर वन विभाग के अधिकारीयों ने वन क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया।

Exit mobile version