सेबी प्रमुख का बड़ा बयान, जानिये कार्वी जैसी घटना पर क्या कहा

सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने कहा कि नियामक किसी भी कीमत पर कार्वी जैसी दूसरी घटना नहीं होने देगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 March 2023, 11:47 AM IST
google-preferred

मुंबई: सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने  कहा कि नियामक किसी भी कीमत पर कार्वी जैसी दूसरी घटना नहीं होने देगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बुच ने सेबी मुख्यालय में संवादाताओं से कहा, ‘‘हमारे पूंजी बाजार में कार्वी जैसी दूसराी घटना नहीं होगी... अगर कार्वी जैसी दूसरी घटना होती है तो वह हमारी लाश पर होगी...’’

उनसे सवाल किया गया था कि ‘ब्रोकरेज’ खास तौर से ‘डिस्काउंट ब्रोकर’ ज्यादा पैसे नहीं कमाते हैं।

इसपर बुच ने कहा, आंकड़े बताते हैं कि वह बहुत पैसे कमाते हैं।

कार्वी घोटाला 2019 में सामने आया। इसमें हैदराबाद के ब्रोरकरेज ने 95,000 निवेशकों (ग्राहकों) से 2,300 करोड़ की प्रतिभूतियां ली और उनके एवज में अपने लिए 600 करोड़ रुपये का ऋण ले लिया।

Published : 
  • 30 March 2023, 11:47 AM IST

Related News

No related posts found.