Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी पहल, जानें पूरा मामला

फतेहपुर जिले के विजयीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में प्री-प्राइमरी शिक्षा से जुड़ा वंडर बॉक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी पहल, जानें पूरा मामला

फतेहपुर: जिले के विजयीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में प्री-प्राइमरी शिक्षा से जुड़ा वंडर बॉक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 77 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस प्रशिक्षण में प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को नोडल शिक्षक के रूप में क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर हुआ आयोजन

यह प्रशिक्षण महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, लखनऊ के निर्देश पर आयोजित किया गया। इसके तहत विजयीपुर ब्लॉक से दो शिक्षकों को जनपद स्तरीय कार्यशाला में संदर्भदाता के रूप में प्रशिक्षित किया गया था।

खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव की देखरेख में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संदर्भदाता सूर्यनारायण, प्रधानाध्यापक शिवेश त्रिपाठी, हितेंद्र सिंह, प्रदीप और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सहित सभी प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version