जीत के चौके से भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में

विश्व कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने लगातार चार मैच में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2017, 11:49 AM IST
google-preferred

डर्बी: आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम की जीत का सफर जारी है। 16 रनों से श्रीलंका को हराने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्‍की कर ली है। भारत की इस विजयी अभियान से अंदाज लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम न केवल फाइनल में पहुंचेगी बल्कि महिला विश्व कप जीत नया इतिहास भी रचेंगी।

यह भी पढ़ें: विराट के दिल से अब प्रोफाइल पिक तक पहुंची अनुष्का शर्मा

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस जीत के साथ ही विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 39 साल के विश्व कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने लगातार चार मैच में जीत दर्ज की हो।

यह भी पढ़ें: पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अगले दो साल तक इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच रहेंगे..

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया तो वहीं इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर केवल 216 रन ही बना सकी। इस तरह भारतीय महिला टीम ने 16 रनों की शानदार जीत हासिल की। साथ ही दीप्ति शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी बेहतरीन योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Published : 

No related posts found.