महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर बनी पंजाब पुलिस में डीएसपी

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर नियुक्त किया गया है। हरमनप्रीत ने आज से यह नया कार्यभार को संभाल लिया है।

 हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर


नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी यानि पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। हरमनप्रीत ने आज से इस नये कार्यभार को संभाल लिया है।

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, डीजीपी सुरेश अरोड़ा मौजूद रहे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने उनकी वर्दी पर सितारे लगाकर उन्हें इस पद के लिए आमंत्रित किया।

यह भी पढ़ें | आखिर कोच क्यों करना चाहते हैं मिताली राज का करियर बर्बाद..?

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी में 15 पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण

बता दें कि कभी पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत को नौकरी देने से इनकार कर दिया था। वहीं हरमनप्रीत आज डीएसपी बन गई है। महिला विश्व कप 2017 में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल जुलाई में हरमनप्रीत को मुख्यमंत्री ने डीएसपी पद पर नियुक्ती की पेशकश की थी










संबंधित समाचार