तेलुगु फिल्म स्टार पवन कल्याण को महिला आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें पू्रा माजरा

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण द्वारा लगाए गए मानव तस्करी के आरोपों के मद्देनजर आंध्र प्रदेश महिला आयोग ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर उनसे 10 दिन के भीतर उनके दावों के विस्तृत सबूत पेश करने को कहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 2:12 PM IST
google-preferred

अमरावती: अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण द्वारा लगाए गए मानव तस्करी के आरोपों के मद्देनजर आंध्र प्रदेश महिला आयोग ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर उनसे 10 दिन के भीतर उनके दावों के विस्तृत सबूत पेश करने को कहा।

महिला आयोग ने कल्याण को उन “हजारों लापता महिलाओं” के बारे में व्यक्तिगत रूप से या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

सोमवार को आंध्र प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष वासिरेड्डी पद्मा के प्राधिकार के तहत जारी नोटिस में पूछा गया, “आपकी भय फैलाने वाली टिप्पणियों का क्या सबूत है, जिसने समाज में महिलाओं को आतंकित किया है।”

कल्याण ने रविवार रात एलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राज्य से लगभग 30,000 महिलाओं की तस्करी की गई है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों की खुफिया जानकारी से राज्य से 30,000 महिलाओं के लापता होने की जानकारी मिली।

कल्याण ने दावा किया, “मुझे कैसे पता चलेगा? दिल्ली स्थित प्रवर्तन एजेंसियों ने मुझे बताया”। उन्होंने कहा कि केवल 14,000 महिलाएं वापस लौट सकीं। उन्होंने शेष महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, महिला आयोग की अध्यक्ष ने पवन कल्याण पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या उन एजेंसियों ने उन्हें कोई सबूत भी दिखाया है। उन्होंने कल्याण से सवाल किया कि क्या वह महिलाओं को भयभीत करने वाले इन कथित निराधार बयानों से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

Published : 

No related posts found.