Womens Asia Cup 2024 Final: भारतीय और श्रीलंका पूरे टूर्नामेंट में अभी तक अजेय, आज होगा फाइनल

महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपो

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2024, 2:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय टीम महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ रविवार को आज फाइनल में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतने की कोशिश करेगी। यह मैच आज दोपहर 3 बजे से दांबुला के रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक लीग चरण में पाकिस्तान को सात विकेट से और नेपाल को 82 रन से हराया था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। वहीं बल्लेबाजी क्रम में दीप्ति ने टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक 9 विकेट लिए हैं और रेणुका सात विकेट लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। 

दूसरी तरफ टूर्नामेंट में श्रीलंका भी अभी तक अजेय रहा है। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी हासिल की है। श्रीलंका ने ग्रुप चरण में मलेशिया को 144 रन से हराया था। वहीं श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 243 रन बनाये हैं। भारत को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे श्रीलंकाई कप्तान पर अंकुश लगाना होगा। वहीं भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने श्रीलंका के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।

Published : 

No related posts found.