पैसे उधार मांग कर 250 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदने वाली महिलाएं रातोंरात बनी करोड़पति

डीएन ब्यूरो

केरल में हफ्तों पहले 250 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लोगों से पैसे उधार मांगने वाली महिलाओं ने सोचा भी नहीं होगा कि वह रातोंरात करोड़पति बन जाएंगी।

रातोंरात करोड़पति (फाइल)
रातोंरात करोड़पति (फाइल)


मलप्पुरम: केरल में हफ्तों पहले 250 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लोगों से पैसे उधार मांगने वाली महिलाओं ने सोचा भी नहीं होगा कि वह रातोंरात करोड़पति बन जाएंगी।

यहां पराप्पनांगडी नगरपालिका के तहत हरित कर्म सेना की 11 महिलाओं ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक झटके में उनके हाथ करोड़ों रुपये की लॉटरी लग जाएगी। उनमें से कुछ के बटुए में 25 रुपये भी नहीं थे और एक को तो अपनी किस्मत आजमाने के लिए यह मामूली-सी रकम अपनी एक सहयोगी से उधार लेनी पड़ी थी। उन्होंने किसी तरह 250 रुपये जुटाए और लॉटरी की टिकट खरीद ली।

केरल लॉटरी विभाग ने बुधवार को हुए ड्रॉ में इन महिलाओं को 10 करोड़ रुपये की लॉटरी का विजेता घोषित किया।

यह भी पढ़ें | केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, मैच के बीच स्टेडियम की अस्थाई गैलरी गिरी, 200 लोग घायल

सहकर्मियों से पैसे उधार मांग कर टिकट खरीदने वाली राधा ने कहा, ‘‘हमने पहले भी पैसे उधार मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी हैं। लेकिन यह पहली बार है कि हमने इतनी बड़ी धनराशि जीत ली है।’’

हरित कर्म सेना घरों से कचरा एकत्रित करती है।

सेना की अध्यक्ष शीजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस बार सबसे योग्य लोगों का भाग्य चमका है। उन्होंने कहा कि सभी विजेता बहुत मेहनती हैं तथा अपने परिवारों के लिए कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें | Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का आज 20वां दिन, राहुल गांधी के साथ युवाओं की पदयात्रा, जानिये ये अपडेट

 










संबंधित समाचार