महराजगंज में सास बहू सम्मेलन, अधिकारों के प्रति सजग हुई महिलाएं

डीएन संवाददाता

नगर पंचायत बृजमनगंज में आशा कार्यकत्रियों ने सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

सास बहू सम्मेलन
सास बहू सम्मेलन


बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नं 7  स्वतंत्रता सेनानी नगर कार्यालय पर आज गुरुवार को हाता बेला हरैया के आशा कार्यकत्रियों द्वारा सासबहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य कर्मचारी देवेन्द्र कुमार, एएनएम शोभा देवी ने किया। नगर पंचायत (Nagar Panchayat) अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने सास बहू को पुरस्कृत किया।
यह दिए टिप्स 
एएनएम, आशा कार्यकत्रियों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए महिलाओं को सुरक्षित प्रसव(Delivery), समय पर देखभाल, बच्चों में अंतर रखने के उपाय, टीकाकरण एवं बच्चों की देखभाल की जानकारी के साथ सरकारी अस्पताल पर प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया। सरकारी अस्पताल में प्रसव पश्चात 1400 सौ रुपये साथ में पहले शिशु पर पांच हजार रुपए सरकार द्वारा दिया जाता है। जिसका लाभ गर्भवती (pregnant) महिलाओं को मिल रहा है। 

सास बहू पुरस्कृत

यह रहे मौजूद 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि हाता बेला हरैया के ग्राम प्रधान बृजलाल यादव,  नगर पंचायत सभासद जयप्रकाश, नगर पंचायत बड़े बाबू आदित्य राय, राजू जायसवाल एएनएम पुष्पा देवी, संगनी, आशा रानी देवी, कृष्णा देवी, अनीता देवी, राजेश्वरी सहित अनेक आशा एवं महिलाएं मौजूद रही। 










संबंधित समाचार