#RippedJeans हुआ Twitter पर ट्रेंड, जानिये उत्तराखंड CM TSR का महिलाओं पर वह बयान, जिस पर गरमाई सियासत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा हाल ही में दिये गये एक बयान को लेकर सियासत गरमाने लगी है। खासतौर पर महिला नेताओं ने इस बयाल को लेकर सीएम रावत पर निशाना साधा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2021, 12:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे खासकर फटी जिंस को लेकर एक बयान दिया था। सीएम रावत के इस बयान पर अब विवाद गहराने लगा है और महिला नेताओं ने तीरथ सिंह रावत के इस बयान कि निंदा करते हुए उन पर हमला भी बोला है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और #RippedJeans आज सुबह से ही Twitter पर ट्रेंड कर रहा है। 

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के अलावा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और शिव सेना सासंद प्रियंका चतुर्वेदी ने Twitter पर तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा है।ट्वीटर पर तीरथ सिंह के बयान को लेकर कई तरह की टिप्पणिया की जा रही है। महिला नेताओं ने तो तीरथ सिंह रावत को सोच बदलने तक की नसीहत दे डाली है। 

पहले हम आपको बता दें कि आखिर तीरथ सिंह रावत ने कहा क्या था?  उत्तराखंड के सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें औरतों को घुटने के पास फटी जींस पहने हुए देखकर बड़ी हैरानी होती है। ऐसी महिलाएं बच्चों के सामने ऐसे कपड़े पहनेंगी तो उन्हें क्या संस्कार देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि औरतों को फटी हुई जींस में देखकर हैरानी होती है, मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा। ऐसा कहते हुए उन्होंने अपनी प्लेन यात्रा का अनुभव भी सुनाया और महिलाओं द्वारा फटी जिंस पहनने की निंदा की।

तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे कद के व्यक्ति को किसी के पहनावे पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करना बिल्कुल शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक अमर्यादित और ओछी टिप्पणी की।

अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा, ''उत्तराखंड CM कहते हैं, जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो... एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?'' सीएम साहब जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है। उन्होंने आगे लिखा है, ''राज्य चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं।'' 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा कि उत्तराखंड CM कहते हैं, ‘जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो... एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?’ CM साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है।

 शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान पर टिप्पणी करते हुए उनकी निंदा की है। प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं. सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा।

तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा फटी जिंस पहनने और उसे संस्कार से जोड़ने को लेकर विवाद जारी है।

No related posts found.