रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से की वार्ता, जानिये किन मुद्दों पर हुई बातचीत

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर उनके सकारात्मक रवैये की सराहना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 July 2023, 5:03 PM IST
google-preferred

कुआलालंपुर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर उनके सकारात्मक रवैये की सराहना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन से भी मुलाकात की तथा उनके साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्री मलेशिया के साथ रक्षा संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के इरादे से तीन-दिवसीय यात्रा पर रविवार को कुआलालंपुर पहुंचे थे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से कुआलालंपुर में मुलाकात की। भारत-मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त बनाने के प्रति उनके सकारात्मक रवैये तथा रुचि की सराहना करता हूं।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन से कुआलालंपुर में आज बेहतरीन मुलाकात हुई। हमने व्यापक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की तथा भारत-मलेशिया के बीच चौथे दशक के सहयोग के प्रारूप पर विचार-विमर्श किया।’’

नयी दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि सिंह और हसन दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए नयी संभावनाएं तलाशेंगे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत और मलेशिया का पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि में साझा हित है। दोनों लोकतंत्रों के बीच एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है, जो रक्षा तथा सुरक्षा सहित कई सामरिक क्षेत्रों में विस्तारित हुआ है।'

मलेशिया उन मुट्ठी भर देशों में से एक है, जो भारत के स्वदेशी रूप से विकसित तेजस विमान की खरीद में गहरी दिलचस्पी दिखा रहा है।

Published : 
  • 10 July 2023, 5:03 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement