Disha Ravi Arrested: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर महिला आयोग ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

टूलकिट कांड में गिरफ्तार दिशा रवि से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली महिला आयोग ने गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

महिला आयोग ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस (फाइल फोटो)
महिला आयोग ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तार के बाद दिल्ली महिला आयोग ने सवाल उठाए हैं। इस संबंध में आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस भी भेजा है।

नोटिस में आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा- दिशा को कृषि आंदोलन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिशा को अदालत में प्रस्तुत करने से पहले पसंद का वकील नहीं दिया गया, साथ ही कुछ रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान कानूनी प्रक्रियाओं का भी सही तरीके से पालन नहीं किया गया है। हमने पुलिस को नोटिस जारी किया है और मामले की जानकारी मांगी है। पुलिस मामले की जांच करे, लेकिन यदि यह गिरफ्तारी कृषि आंदोलन को समर्थन करने के कारण हुई है तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 

नोटिस में यह भी लिखा है 'यह भी आरोप लगाए गए हैं कि उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए स्थानीय कोर्ट में पेश किए बगैर बेंगलुरू से दिल्ली लाया गया। आयोग ने दिल्ली पुलिस से आगामी 19 फरवरी तक मामले की जानकारी देने की मांग की है।

बता दें कि दिशा रवि को तीन कृषि कानूनों से संबंधित किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था।










संबंधित समाचार