Crime in UP: गोरखपुर में दहेज के लिये महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर भेजा जेल

डीएन संवाददाता

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गुलरिहा इलाके में मृतक महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


गोरखपुर: जनपद के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गुलरिहा इलाके में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मृतक महिला के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।दहेज लोभियों ने शनिवार को हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था और घटना के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया। 

डाइनामाइट न्यूज़़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मृतका की मां शांति देवी की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।

शांति देवी ने अपनी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी का विवाह चार साल पहले गुलरिहा इलाके के जंगल अयोध्या प्रसाद नौका टोला निवासी सूरज गुप्ता के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी बेटी का पति सूरज, ननद शिवानी, सास जया गुप्ता और उनकी एक रिश्तेदार चांदनी दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी के साथ मारपीट किया करते थे।

शांति देवी ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर आरोपी ससुरालियों ने शनिवार को उसकी बेटी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी और मामले को स्वाभाविक मौत बताने के लिये आनन-फानन में शव को जलाकर दाहसंस्कार करने की कोशिश की।

पुलिस ने महिला की हत्या और उसके शव को जलाने के आरोप में मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनके जेल भेज दिया गया। मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार