दिल्ली में घर में आग लगने से महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे

उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में शनिवार को एक घर में आग लगाने से 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे झुलस गए।

Updated : 29 April 2023, 8:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में शनिवार को एक घर में आग लगाने से 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे झुलस गए।

उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि ‘ओल्ड चंद्रवाल’ इमारत में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को एक कमरे से एक महिला का शव मिला जिसकी पहचान आरती के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि महिला के दो बच्चे -- 12 वर्षीय रीना और छह वर्षीय निक्कू जख्मी हालत में मिले और उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि अपराध और एफएसएल के दलों ने घटनास्थल का मुआयना किया है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या महिला ने घर में खुद आग लगाई थी या यह किसी और कारण से आग लगी थी।

महिला का पति मुकेश कुमार दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर काम करता है। पुलिस के मुताबिक, जब घटना हुई तब वह घर के सामने एक दुकान पर बैठा हुआ था।

Published : 
  • 29 April 2023, 8:53 PM IST

Related News

No related posts found.