Site icon Hindi Dynamite News

Sant Kabir Nagar: डिलीवरी के बाद महिला की मौत, जिम्मेदार कौन?

यूपी के संत कबीर नगर में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sant Kabir Nagar: डिलीवरी के बाद महिला की मौत, जिम्मेदार कौन?

संतकबीरनगर: जनपद में डिलीवरी के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई। दरअसल, महिला की जब हालत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों नें जमकर हंगामा काटा और नेशनल हाईवे जमकर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह मामला कोतवाली क्षेत्र के चुरेब समुदायिक स्वास्थ केंद्र का है। आरोप है कि सीएचसी के जिम्मेदारों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है। इस दौरान मौके पर पहुंचे सीएमओ और पुलिस प्रशासनिक महकमे ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मामले में सीएमओ रामानुज कनौजिया ने कहा कि डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग हुई जो मैनेज नहीं हो पया। इसके चलते महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में सब क्लियर हो जायेगा। जांच में सब पता चल जायेगा। फिर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

एएसपी सुशील कुमार का बयान

एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गर्भवती कमलावती को चुरेब समुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय खलीलाबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्त में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने विरोध किया, जिन्हें समझाया गया। मौके पर शांति कायम है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Exit mobile version