राजस्थान में हनी ट्रैप के मामले में महिला गिरफ्तार, जानिये पूरा केस

राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनी ट्रैप के दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2022, 4:45 PM IST
google-preferred

अलवर: राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनी ट्रैप के दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

महिला के खिलाफ पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं महिला के अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है। थाने के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ तहसील के गांव कारोली निवासी आस मोहम्मद ने थाने पर मामला दर्ज कराया था कि एक महिला ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया है।

महिला ने उसे जेएस फोरव्हील शोरूम के समीप स्थित मुल्तान नगर में एक मकान पर बुलाया था जहां पर पहले से मौजूद चार पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसकी जेब में रखे करीब 56 हजार रुपए लूट लिए। (वार्ता)

No related posts found.