केरल में अपने नवजात शिशु की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के एंचुथेंगु में एक बर्बर घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने नवजात शिशु की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को समुद्र तट के किनारे स्थित अपने घर के पीछे खोदे गए गड्ढे में दफना दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नवजात शिशु की हत्या (फाइल)
नवजात शिशु की हत्या (फाइल)


तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के एंचुथेंगु में एक बर्बर घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने नवजात शिशु की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को समुद्र तट के किनारे स्थित अपने घर के पीछे खोदे गए गड्ढे में दफना दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी महिला जूली (42) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों ने शिशु के क्षत-विक्षत शव को गड्ढे से खोदकर निकाला और समुद्र तट पर उसे खाते हुए पाए गए।

पुलिस के अनुसार जूली एक विधवा है और पहले से ही 13 साल के एक बच्चे की मां है। उसके परिवार में किसी को भी उसके गर्भवती होने के बारे में नहीं पता था।

यह भी पढ़ें | महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, जानिये पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, जूली को 15 जुलाई की रात को प्रसव पीड़ा हुई और उसने अपने घर के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ प्रसव के तुरंत बाद उसने नवजात को गला घोंटकर मार डाला और घर के पीछे गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया। समुद्र तट पर बच्चे के क्षत-विक्षत शरीर के अंग पाए जाने के बाद हालात उसके लिए और भी बदतर हो गए। ’’

जूली का घर समुद्र तट से कुछ ही मीटर की दूरी पर था। आरोपी महिला की पहचान करने के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और अलाप्पुझा के तटीय इलाके में व्यापक जांच की गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हाल ही में गर्भवती हुई कम से कम 20 से 30 महिलाओं का विवरण एकत्र किया गया। तभी हमें एंचुथेंगु से इस महिला के बारे में गुप्त जानकारी मिली। महिला को पहले स्थानीय पुलिस थाने बुलाया गया। शुरुआत में, उसने आरोपों से इनकार किया। लेकिन, विस्तृत पूछताछ के दौरान आखिरकार उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। ’’

यह भी पढ़ें | Crime in UP: डांटने पर किशोर ने की पिता की हत्या की कोशिश, बाद में सुसाइड का प्रयास

जूली के पति की 11 साल पहले मौत हो गयी थी। फिलहाल विस्तृत जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा।

 










संबंधित समाचार