बदायूं में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से महिला व बच्ची की मौत

जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 17 June 2023, 9:18 AM IST
google-preferred

बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उसहैत थाना क्षेत्र के लिलवां गांव में राजकुमार नामक व्यक्ति की छत के छज्जे की शटरिंग खोलने के दौरान अचानक वह गिर गया। उसने बताया कि घटना में सरोजा, लक्ष्मी, सुनील, अमित और एक बच्ची ज्योति छज्जे के मलबे में दब गए।

पुलिस ने बताया कि घटना में सरोजा देवी (46) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ज्योति (आठ) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उसेद थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि राजकुमार के निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से उसके नीचे छह लोग दब गए जिसमें एक महिला की मौके पर ही जबकि एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि महिला और बच्ची के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।

 

Published : 
  • 17 June 2023, 9:18 AM IST

Related News

No related posts found.