Winter Vacation: दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी, प्राइमरी स्कूलों की बढ़ी छुट्टिया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्राइमरी स्कूलों की बढ़ी छुट्टिया
प्राइमरी स्कूलों की बढ़ी छुट्टिया


नयी दिल्ली: दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले, रविवार सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल सोमवार को फिर से शुरू होने वाले थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे। ’’

दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।










संबंधित समाचार