विंग कमांडर दीपिका मिश्रा गैलेंटरी अवॉर्ड पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बनीं

डीएन ब्यूरो

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं।

दीपिका मिश्रा को मिला गैलेंटरी अवॉर्ड
दीपिका मिश्रा को मिला गैलेंटरी अवॉर्ड


नई दिल्ली: विंग कमांडर दीपिका मिश्रा बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं।

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान की रहने वाली हेलीकॉप्टर पायलट मिश्रा को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान ‘अदम्य साहस’ का प्रदर्शन करने के लिए वायुसेना मेडल (गैलेंटरी) से अलंकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें | विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने रचा इतिहास, बनीं ये सम्मान पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अफसर

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने सुब्रत पार्क में वायुसेना के सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में वायुसेना के विभिन्न अधिकारियों को युद्ध सेवा मेडल और अवॉर्ड प्रदान किए।

प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा मेडल, 13 अधिकारियों और एयर वारियर को वायुसेना मेडल (गैलेंटरी), 13 अधिकारियों को वायुसेना मेडल और 30 को विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत किया गया।

यह भी पढ़ें | भारतीय वायुसेना: हम अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं

उन्होंने बताया कि कुल 58 अवॉर्ड दिए गए, जिनमें से 57 वायुसेना और एक थल सेना के कर्मी को प्रदान किया गया।










संबंधित समाचार