जरूरत पड़ने पर कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान तेज करेंगे: सीआरपीएफ महानिरीक्षक

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर घाटी में मौजूदा स्थिति शांतिपूर्ण है और अगर जरूरत पड़ी तो उनका बल आतंकवाद रोधी अभियान तेज करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीआरपीएफ महानिरीक्षक अजय कुमार यादव
सीआरपीएफ महानिरीक्षक अजय कुमार यादव


श्रीनगर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर घाटी में मौजूदा स्थिति शांतिपूर्ण है और अगर जरूरत पड़ी तो उनका बल आतंकवाद रोधी अभियान तेज करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यादव ने कहा कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है।

यादव ने कहा, ''श्रीनगर और कश्मीर में मौजूदा स्थिति बेहतरीन है तथा आने वाले समय में इसमें और सुधार होने वाला है।''

यह भी पढ़ें | Srinagar Encounter: श्रीनगर में मुठभेड़, तीन जवान घायल, आतंकवादी ढेर

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनका बल घाटी में आतंकवाद रोधी अभियान तेज करेगा।

सीआरपीएफ महानिरीक्षक ने कहा, 'जनता के साथ सहयोग, युवाओं और आसपास के लोगों के समर्थन सहित सभी रणनीतियों को अपनाने की आवश्यकता है, हम यही चाहते हैं और जो हम अभी कर रहे हैं'।

घाटी में सीआरपीएफ की महिला कर्मियों की मौजूदगी से संबंधित एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि महिला कर्मी अभियान टीम के साथ घेराबंदी एवं खोजी कार्रवाई के अलावा हवाई अड्डे की सुरक्षा से संबंधित दायित्व संभाल रही हैं।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: जी20 बैठक को लेकर अफवाह फैला रहे मोबाइल नंबरों के बारे में ये परामर्श जारी

उन्होंने कहा, “हमारे पास घाटी में महिला कर्मी तैनात हैं। वे हवाई अड्डे पर हैं, वे घेराबंदी एवं खोजी अभियान टीम के साथ हैं, उन्हें काम करने के लिए सभी अवसर और मंच दिए गए हैं। वे राष्ट्र के लिए, बल में सेवा कर रही हैं और वे हमें उत्कृष्ट सहायता प्रदान कर रही हैं।'










संबंधित समाचार