बांदा: गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से जान की सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी के एक युवक से अवैध संबंध हैं। वह लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी का नाम सीने और पैर पर गुदवा रखा है। इतना ही नहीं वह घर के सारे जेवर बेचकर प्रेमी को खर्चा भी देती है। अब पत्नी उस पर भी दबाव बना रही है कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर उसे रुपये दे।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो पत्नी ने मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड का जिक्र करते हुए उसे 30 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरकर फेंकने की धमकी दी। पति ने कहा कि वह इस कदर डर गया है कि रातभर सो नहीं पाता।
पति का यह भी कहना है कि आरोपी प्रेमी एक बार आधी रात को उनके घर में घुस आया था, जिसे उसने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इसके बावजूद पत्नी का प्रेमी से संपर्क बना हुआ है। पत्नी अक्सर घर से लापता हो जाती है और फिर मायके या प्रेमी के पास जाकर लौटती है।
पीड़ित का आरोप है कि लौटने पर जब वह सवाल करता है तो पत्नी उस पर हाथ उठा देती है। उसने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसे हर वक्त जान का खतरा बना रहता है और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरवां थाना क्षेत्र से संबंधित प्रार्थना पत्र मिला है। यह पारिवारिक रंजिश से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।