‘घोटाले पर चुप क्यों’, जोधपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खिलाफ लगे होर्डिंग, जानिये पूरा मामला

कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट की आलोचना करने वाले होर्डिंग यहां कई जगहों पर लगाए गए हैं और उनसे सवाल किया गया है कि वह राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के कथित घोटाले पर ‘चुप’ क्यों हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2023, 1:37 PM IST
google-preferred

जोधपुर: कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट की आलोचना करने वाले होर्डिंग यहां कई जगहों पर लगाए गए हैं और उनसे सवाल किया गया है कि वह राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के कथित घोटाले पर ‘चुप’ क्यों हैं।

पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सत्ता को लेकर जारी रस्साकशी के बीच ये होर्डिंग लगाये गये हैं। पायलट ने 2020 में गहलोत सरकार के खिलाफ असफल विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार होर्डिंग पर पायलट और जोधपुर से भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की तस्वीरें छपी हैं और एक पंक्ति में लिखा है ‘‘संजीवनी घोटाले पर आप चुप क्यों हैं पायलट जी? जनता को जवाब चाहिए।’’

मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार केन्द्रीय मंत्री शोखावत पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, जिसका भाजपा नेता खंडन करते हैं।

इन होर्डिंग पर कांग्रेस की जिला इकाई के कुछ नेताओं की भी तस्वीरें हैं।

होर्डिंग के संबंध में सवाल करने पर पार्टी के जिला प्रवक्ता बी राम बिश्नोई ने कहा कि पायलट पूर्ववर्ती सरकार के मुद्दे उठा रहे हैं और उन्होंने मार्च भी निकाला है लेकिन वह संजीवनी घोटाले पर चुप हैं।

होर्डिंग पर बिश्नोई की भी तस्वीर है।

Published : 

No related posts found.