

राजस्थान में भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तालाब में डूबने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।
जयपुर: राजस्थान में भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तालाब में डूबने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।
पुलिस उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने बताया कि पचौरा गांव में एक तालाब में गिरी पूनम (13) को बचाने के लिए तालाब में कूदी उसकी मां नगीना (36) की भी डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि तालाब में बकरियों को पानी पिलाने के दौरान पूनम का पैर फिसल गया और वह पानी की गहराई में चली गई जिसे बचाने नगीना भी तालाब में कूद गई लेकिन दोनों की पानी की डूबने से मौत हो गई।
कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
No related posts found.