

महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम सोमवार को पहुंची तो लोगों में अफरा तफरी मच गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): विद्युत सेवा अभियान के तहत मुजुरी कस्बे में 5 टीम द्वारा कुल 205 घरों के परिसर पर जाकर 4.5 लाख राजस्व वसूली कराई गयी।
एसी प्रयोग करने पर 12 लोगों का लोड बढ़ा पाया गया।
कामर्शियल उपभोग पर 9 कनेक्शन घरेलू से कामर्शियल में बदला गया।
टीम में शाहिद अंसारी उप खंड अधिकारी, कमलेश कुमार अवर अभियंता पनियरा, महेन्द्र कुमार अवर अभियंता मुजुरी, अमरेन्द्र कुमार अवर अभियंता मीटर एवं पनियरा तथा मुजुरी के सभी कर्मचारी साथ रहे।