घुघली थाना क्षेत्र के दो गांव के सिवान में गेहूं के डंठल में लगी आग, मची अफरा तफरी

घुघली ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम महावनखोर उर्फ बड़हरा और पकड़ीयहवा गांव के सिवान के बीच गेहूं के डंठल में लगी आग। पढें डायनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2024, 7:56 PM IST
google-preferred

पुरैना (महाराजगंज): घुघली ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम महावनखोर उर्फ बड़हरा और पकड़ियाहवा दोनों गांव के बीच गेहूं के डंठल में आग लगी।

रविवार दोपहर तेज पछुवा हवा के चलते महावनखोर उर्फ बड़हरा और पकड़ीयहवा गांव के बीच में गेहूं के डंठल में आग लगी हुई है।

ग्राम सभा के लोग गांव के बाहर खेतों में आग को बुझाने में लगे हैं। उसके बाद भी आग बुझ नही पा रही है।

ग्राम सभा के सिवान में हवा पछुआ तेज चल रही है और हवा तेज होने से इस समय लगातार आग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

जिधर देखो आग ही आग जनपद में दिखाई दे रही है।

आग लगने की घटनाओं से ग्राम सभा के लोग भयभीत हैं। उन्हें डर है कि कहीं यह आग गांव की तरफ ना आ जाए इसलिए रात-रात भर लोग जग रहे हैं। लोग अपनी ग्राम सभा की आग के  डर से रखवाली करते नजर आ रहे हैं।