व्हाट्सएप ने गलत सूचनाओं पर अंकुश के लिए शुरू किया जागरूकता अभियान

त्वरित संदेश मंच व्हाट्सएप ने अपनी सुरक्षा सुविधाओं के बारे में उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने और मंच पर गलत सूचनाओं का प्रसार रोकने के लिए ‘तथ्यों की जांच करें’ अभियान शुरू किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 6:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: त्वरित संदेश मंच व्हाट्सएप ने अपनी सुरक्षा सुविधाओं के बारे में उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने और मंच पर गलत सूचनाओं का प्रसार रोकने के लिए ‘तथ्यों की जांच करें’ अभियान शुरू किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महीने भर चलने वाले इस अभियान में मेटा की स्वामित्व वाली व्हाट्सएप की इन-बिल्ट उत्पाद खूबियों, ब्लॉक और रिपोर्ट जैसे सुरक्षा साधनों और फॉरवर्ड करने से जुड़े बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है। इससे उपयोगकर्ताओं को गलत सूचनाओं की पहचान और इसके प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।

एक बयान के अनुसार, यह अभियान लोगों को व्हाट्सएप चैनलों पर तथ्यों की जांच करने वाले संगठनों के माध्यम से संदिग्ध या गलत लगने वाली जानकारी के सत्यापन के लिए प्रोत्साहित करता है।

बयान के मुताबिक, कोई भी एक कदम गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों को ऑनलाइन फैलने से रोकने में मदद नहीं कर सकता है। ऐसे में व्हाट्सएप का यह अभियान गलत सूचना से लड़ने की एक सरल मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करता है।

No related posts found.