लॉकडाउन के चलते क्या यूपीएससी परीक्षा होगी स्थगित, यहां जानिए..

देश में लॉकडाउन की वजह से कई चीजों को स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच यूपीएससी के एग्जाम को लेकर भी कई लोग दुविधा में है कि क्या ये एग्जाम भी स्थगित होंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 15 April 2020, 4:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः यूपीएससी की परीक्षा मार्च / अप्रैल के महीने में आयोजित होने वाली थीं। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण, इन परीक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

बची हुई सिविल सेवा -2019 पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए नया निर्णय मई, 3, 2020 के बाद लिया जाएगा, जो लॉकडाउन 2 के बाद होगा। सिविल सेवा 2020 (Prelim), इंजीनियरिंग सेवा (Main) और e Geologist Services (Main) परीक्षाओं के लिए तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी थीं। इन परीक्षाओं में कोई भी बदलाव होगा तो वो यूपीएससी की वेबसाइट पर बता दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जो एग्जाम होने वाले हैं, उनकी ताजा जानकारी 3 मई के बाद दी जाएगी। एग्जाम और डेटशीट से जुड़ी सारी जानकारी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर कर दी जाएगी।  NDA –II Examination को 10 जून 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसकी आगे की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। CAPF Exam 2020 की जानकारी भी UPSC की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।

Published : 
  • 15 April 2020, 4:08 PM IST