क्या है Ransomware 'Akira'?, जिससे लोगों को सावधान कर रही CERT-in, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

देश की संघीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को नवीनतम परामर्श जारी कर रहा है कि साइबर जगत में इंटरनेट वायरस ‘अकीरा’ व्यक्तिगत सूचनाओं की चोरी कर रहा है और डाटा को कूटबद्ध कर रहा है ताकि वह लोगों से फिरौती वसूल सके, इसलिए वे सतर्क रहें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: देश की संघीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को नवीनतम परामर्श जारी कर रहा है कि साइबर जगत में इंटरनेट वायरस ‘अकीरा’ व्यक्तिगत सूचनाओं की चोरी कर रहा है और डाटा को कूटबद्ध कर रहा है ताकि वह लोगों से फिरौती वसूल सके, इसलिए वे सतर्क रहें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हाल में एक रैनसेमवेयर का पता लगा है जिसे ‘अकीरा’ नाम दिया गया है और इसके साइबर जगत में सक्रिय होने की सूचना है। इस वायरस के जरिये साइबर हमला करने वाले पीड़ित के आंकड़ों की चोरी करते हैं और उनके कंप्यूटर में मौजूद डाटा को कूटबद्ध कर देते हैं और पीड़ितों को डाटा को वापस करने के एवज में दोहरी फिरौती देने के लिए मजबूर करते हैं।

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (सीईआरटी-इन)ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए जारी नवीनतम परामर्श में कहा, ‘‘पीड़ित द्वारा भुगतान नहीं करने की स्थिति में वे उसके आंकड़ों को डार्क वेब ब्लॉग को जारी कर देते हैं।’’

सीईआरटी-इन केंद्रीय प्रौद्योगिकी इकाई है जो साइबर हमलों का मुकाबला करती है और साइबर जगत को जासूसी और हैकिंग जैसे ऑनलाइन हमलों से बचाती है।










संबंधित समाचार