Babul Supriyo: पश्चिम बंगाल की सियासत में बड़ा बदलाव, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भाजपा छोड़ TMC में शामिल

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की राजनीति में शनिवार को बड़ा बदलाव आया। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी छोड़कर TMC में शामिल हो गये। पूरी रिपोर्ट

टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो
टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजनीति में शनिवार को बड़ा बदलाव आया। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गये। यह बंगाल में भाजपा के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही यह चर्चा जोरों पर है कि बाबुल सुप्रियो के बाद भाजपा के कई अन्य बड़े चेहरे भी ममता बनर्जी की त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो सकते हैं। बाबुल सप्रियों ने कुछ दिनों पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें | West Bengal Elections: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये 5वें चरण का मतदान जारी, TMC-BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट

बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि हम उनका (बाबुल सुप्रियो) पार्टी में स्वागत करते हैं। 

बाबुल सुप्रियो ने बीते जुलाई के महीने में राजनीति को अलविदा कह दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कहा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है। तब ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि बाबुल सुप्रियो शायद अब राजनीति में नहीं आएंगे लेकिन अब उन्होंने सभी को आश्चर्य में डालकर टीएमसी ज्वॉइन कर ली। 

यह भी पढ़ें | West Bengal Polls: बंगाल चुनाव के लिए BJP की चौथी सूची जारी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत इन सांसदों को भी टिकट










संबंधित समाचार