Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal: चलती एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने दिया बेटी को जन्म, जाने पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के एक हैरान करने वाली खबर आई है, यहां एक महिला ने चलती ट्रेन में बेटी को जन्म दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal: चलती एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने दिया बेटी को जन्म, जाने पूरा मामला

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के एक हैरान करने वाली खबर आई है, यहां कल्याणी से मुर्शिदाबाद जा रही एक 21 साल की गर्भवती महिला ने बुधवार शाम को कोलकाता-लालगोला पैसेंजर एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जब ट्रेन कृष्णानगर स्टेशन आ रही थी तभी बीच रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई और इस तरह चलती ट्रेन में महिला ने बेटी को जन्म दिया।

महिला की पहचान जबा देबनाथ के रूप में हुई है। महिला अपने मायके बेरहामपुर जा रही थी। 

रेल अधिकारियों ने बताया कि, सह-यात्रियों ने महिला की डिब्बे की बर्थ में बच्चे को जन्म देने में मदद की, जिसके बाद उन्होंने ट्रेन में सवार रेलवे पुलिस बल को इसकी सूचित दी।

डिलीवरी के बाद आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने महिला को कृष्णानगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने में मदद की। महिला आरक्षकों ने उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि देबनाथ और उसके नवजात शिशु दोनों की हालत स्थिर है।

Exit mobile version