West Bengal: रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम, लंबी दूरी की कई ट्रेनें फंसी, यातायात बाधित, जानिये पूरा अपडेट

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मुरारई रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 1:57 PM IST
google-preferred

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मुरारई रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि चक्का जाम के कारण पूर्वी रेलवे की साहेबगंज लाइन पर सेवाएं बाधित हुईं और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेन फंस गईं।

अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने मुरारई स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की मांग को लेकर सुबह करीब साढ़े सात बजे चक्का जाम किया। उन्होंने बताया कि रेल पटरियां खाली कराए जाने और सेवाएं जल्द बहाल किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

No related posts found.