पश्चिम बंगाल: बांकुड़ा में भीड़ के हमले में पुलिसकर्मी घायल, छह गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रात के अंधेरे में बज रहे संगीत को रोकने की कोशिश करने पर भीड़ ने एक पुलिसकर्मी और दो अन्य सुरक्षाकर्मियों पर कथित रूप से हमला कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रात के अंधेरे में बज रहे संगीत को रोकने की कोशिश करने पर भीड़ ने एक पुलिसकर्मी और दो अन्य सुरक्षाकर्मियों पर कथित रूप से हमला कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तेज संगीत बजाये जाने की शिकायत मिलने के बाद उप-निरीक्षक अरिंदम सेनापति बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के खुदीराम पल्ली में लगभग 12.45 बजे दो नागरिक स्वयंसेवकों के साथ पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
भाजपा अपनी विफलता छिपाने के लिए राम मंदिर और धर्म का इस्तेमाल कर रही,बोले अभिषेक बनर्जी
उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मी ने संगीत बंद करने के लिए कहा तो 45-50 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की।
अधिकारी ने बताया कि हमले में तीन कर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बल मौके पर भेजे गए, जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: अंतरराज्यीय मोबाइल टावर चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात सदस्य गिरफ्तार, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक मामला दर्ज किया गया है, साथ ही ‘म्यूजिक सिस्टम’ भी जब्त कर लिया गया है।