West Bengal: हावड़ा में कपड़ा गोदाम लगी आग, 15 फायर टेंडर मौके पर

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक कपड़ा गोदाम में शुक्रवार को सुबह आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2023, 1:04 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक कपड़ा गोदाम में शुक्रवार को सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हावड़ा शहर के फोरशोर रोड स्थित गोदाम में सुबह करीब छह बजे आग लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद आग लगने की वजह का पता चलेगा।

No related posts found.