

कोलकाता के साल्ट लेक इलाके के सेक्टर पांच में बीएसएनएल के एक गोदाम में मंगलवार अपराह्न आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कोलकाता: साल्ट लेक इलाके के सेक्टर पांच में बीएसएनएल के एक गोदाम में मंगलवार अपराह्न आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब 1.40 बजे गोदाम के पास खुली जगह में लगी । आग के स्टोर में फैलने से पहले इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकलकर्मी ने कहा, “गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। अब इस पर काबू पा लिया गया है।”
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
No related posts found.