West Bengal: मशहूर बांग्ला अभिनेत्री सायोनी घोष ईडी के सामने हुईं पेश, जानिये क्या है पूरा मामला

तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की प्रदेश अध्यक्ष एवं मशहूर बांग्ला अभिनेत्री सायोनी घोष पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाला मामले में शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 June 2023, 3:34 PM IST
google-preferred

कोलकाता: तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की प्रदेश अध्यक्ष एवं मशहूर बांग्ला अभिनेत्री सायोनी घोष पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाला मामले में शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुईं।

टीएमसीपी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईडी ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर अपनी जांच के सिलसिले में घोष को उसके समक्ष पेश होने के लिए बुधवार को समन जारी किया था।

घोष ने कहा था कि वह ईडी के अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगी। वह बांग्ला फिल्मों में भी काम करती हैं।

ईडी कार्यालय में दाखिल होने से पहले टीएमसीपी नेता ने पत्रकारों से कहा, “मैं पंचायत चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। मुझे 48 घंटे पहले ही नोटिस भेजा गया था। बावजूद इसके मैं यहां आई हूं। मैं ईडी के अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगी।”

ईडी के सूत्रों ने बताया कि कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान घोष का नाम कई बार सामने आया।

सूत्रों के मुताबिक, घोष से उनकी संपत्ति, एक फ्लैट की खरीद के दौरान हुए लेन-देन, आयकर रिटर्न, बैंक खातों और निवेश से संबंधित विवरण देने के लिए कहा जाएगा।

जून की शुरुआत में ईडी ने इसी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को तलब किया था।

स्कूल भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर अभी तक पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Published : 
  • 30 June 2023, 3:34 PM IST

Related News

No related posts found.