पश्चिम बंगाल: तीन दिन से लापता तृणमूल नेता का शव कुएं से मिला
पश्चिम बंगाल में तीन दिन पहले लापता हुए तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का शव जलपाईगुड़ी जिले में रविवार को एक कुएं से मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में तीन दिन पहले लापता हुए तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का शव जलपाईगुड़ी जिले में रविवार को एक कुएं से मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पंचायत सदस्य जगतपाल बरैक का शव मटेली थाना क्षेत्र के नागेश्वरी चाय बागान के एक कुएं में मिला।
यह भी पढ़ें |
ममता बनर्जी ने भाजपा को दी जीत की बधाई, बोली- 'हारने वाले हारे नहीं होते'
उन्होंने बताया कि वह इलाके में एक शादी में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार से लापता थे।
शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बरैक की मौत की जांच किए जाने की मांग को लेकर राजमार्ग बाधित कर दिया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर लोगों को वहां से हटा दिया।
यह भी पढ़ें |
जानिये, कोरोना के 40 हजार से अधिक परीक्षणों के परिणाम पर क्या बोले पं. बंगाल के राज्यपाल
पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है तथा दो व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है।