बंगाल में वोटिंग के बीच तनाव का माहौल कायम, TMC कार्यकर्ता की हत्या के बाद BJP वर्कर ने की खुदकुशी, गाड़ियों में तोड़फोड़

डीएन संवाददाता

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के लिये आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है लेकिन जारी मतदान के बीच वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या की गई जबकि भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली। जानिये हर अपडेट

बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग जारी
बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग जारी


कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिये जारी मतदान के बीच हिंसा और तनाव की खबरें भी सामने आ रही है। बंगाल में वोटिंग शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही बीती रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। जबकि आज सुबह वोटिंग के दौरान एक भाजपा वर्कर ने खुदकुशी कर ली। इसके अलावा कुछ स्थानों पर कुछ नेताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ और पथराव की भी खबरें है। तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दूसरे पर वोटरों को धमकाने के आरोप लगाया जा रहा है। 

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के बीच दोपहर को शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया। हालांकि इस हमले में उनकी गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन काफिले की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचने की खबर है। शुभेंदु अधिकारी के अलावा पश्चिम बंगाल के केशपुर में भाजपा के उम्मीदवार प्रीतीश रंजन के काफिले पर भी हमला किया गया। बताया जाता है कि मीडिया की कुछ गाड़ियों पर भी हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ियों पर पत्थरबाजी की गई है। 

यह भी पढ़ें | Bengal Assembly Polls: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, जानिये सियासी समीकरण

मतदान शुरू होने से चंद घंटों पहले बुधवार की रात पश्चिमी मिदनापुर के दादपुर गांव में बीती रात एक टीएमसी वर्कर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। टीएमसी वर्कर की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आज आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता विजय शंकर की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया है। भाजपा कार्यकर्ता ने पोलिंग बूथ के पास ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

परिवार का आरोप है कि विजय शंकर को कहा गया था कि वोट देने निकलोगे तो ठीक नहीं होगा। विजय शंकर का पूरा परिवार बीजेपी समर्थक है। बताया जाता है कि धमकी से परेशान विजय ने खुदकुशी कर ली। 










संबंधित समाचार