बंगाल में वोटिंग के बीच तनाव का माहौल कायम, TMC कार्यकर्ता की हत्या के बाद BJP वर्कर ने की खुदकुशी, गाड़ियों में तोड़फोड़
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के लिये आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है लेकिन जारी मतदान के बीच वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या की गई जबकि भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली। जानिये हर अपडेट
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिये जारी मतदान के बीच हिंसा और तनाव की खबरें भी सामने आ रही है। बंगाल में वोटिंग शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही बीती रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। जबकि आज सुबह वोटिंग के दौरान एक भाजपा वर्कर ने खुदकुशी कर ली। इसके अलावा कुछ स्थानों पर कुछ नेताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ और पथराव की भी खबरें है। तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दूसरे पर वोटरों को धमकाने के आरोप लगाया जा रहा है।
WB: A woman polling agent of BJP at booth no.173 in Keshpur beaten up allegedly by TMC workers today. Local BJP leader Tanmay Ghosh's car vandalised
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Free&fair polls not being conducted here as TMC causing violence.Central forces inactive:BJP candidate from Keshpur assembly seat pic.twitter.com/isI84YUEFH
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के बीच दोपहर को शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया। हालांकि इस हमले में उनकी गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन काफिले की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचने की खबर है। शुभेंदु अधिकारी के अलावा पश्चिम बंगाल के केशपुर में भाजपा के उम्मीदवार प्रीतीश रंजन के काफिले पर भी हमला किया गया। बताया जाता है कि मीडिया की कुछ गाड़ियों पर भी हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ियों पर पत्थरबाजी की गई है।
यह भी पढ़ें |
Bengal Assembly Polls: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, जानिये सियासी समीकरण
West Bengal: CPIM workers agitated at Ghatal today, alleged that they were being stopped by TMC workers as they were on their way to cast their vote
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Later, security forces reached the spot and removed the road blockade pic.twitter.com/pZvC8BQMxz
मतदान शुरू होने से चंद घंटों पहले बुधवार की रात पश्चिमी मिदनापुर के दादपुर गांव में बीती रात एक टीएमसी वर्कर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। टीएमसी वर्कर की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आज आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
WB: Ruckus near a polling booth in Debra, security forces present. Voters say, "Parties called goons from outside. We're locals, why will we create unrest? Candidate brought people here, she wants to create issue."
BJP's Bharti Ghosh & TMC's Humayun Kabir contesting from here. pic.twitter.com/1losvWUkXrयह भी पढ़ें | West Bengal Elections: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये 5वें चरण का मतदान जारी, TMC-BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट
— ANI (@ANI) April 1, 2021
दूसरे चरण की वोटिंग के बीच नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता विजय शंकर की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया है। भाजपा कार्यकर्ता ने पोलिंग बूथ के पास ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
West Bengal: Vehicle of media personnel attacked near booth number 170 in Kamalpur, Nandigram.
— ANI (@ANI) April 1, 2021
"These are work of Pakistanis, 'Jay Bangla' is a slogan from Bangladesh. There are voters from a particular community at that booth who are doing this," says BJP's Suvendu Adhikari pic.twitter.com/gMsENDDnA5
परिवार का आरोप है कि विजय शंकर को कहा गया था कि वोट देने निकलोगे तो ठीक नहीं होगा। विजय शंकर का पूरा परिवार बीजेपी समर्थक है। बताया जाता है कि धमकी से परेशान विजय ने खुदकुशी कर ली।