होली पर पसरा मातम, रंग खेलने घर से निकली नाबालिग लड़की का मिला शव
महागामा थाना क्षेत्र की एक किशोरी अपने घर से होली खेलने निकली थी, लेकिन अगले दिन उसका शव गोविंदपुर गांव के एक खेत से बरामद किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोड्डा: जिले के महागामा थाना क्षेत्र की एक किशोरी अपने घर से होली खेलने निकली थी, लेकिन अगले दिन उसका शव गोविंदपुर गांव के एक खेत से बरामद किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता ने तहरीर में कहा है कि उनकी 17 साल की बेटी सहेली के यहां होली खेलने जाने के लिए घर से निकली थी, लेकन वापस नहीं आयी। तहरीर के अनुसार, उसका फोन बंद था और काफी खोजबीन करने पर भी उसकी कहीं पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें |
गोड्डा में अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय के अपहृत प्राचार्य का शव बरामद
उसमें कहा गया है कि सुबह लोगों ने गोविंदपुर गांव के एक खेत में शव पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी वहां पहुंचे।
मृतका के पिता ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की राजमहल परियोजना में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं और परिवार के साथ ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में रहते हैं।
यह भी पढ़ें |
अलीगढ़ में लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप ,दो लोग गिरफ्तार
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि ने बताया कि मृतका के शरीर पर जख्म के निशान हैं जिससे उसकी हत्या की आशंका लग रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने दावा किया कि घटना का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा।