Weather Updates: यूपी समेत 12 राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, जानिए ताजा अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश संभावना जताई गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2025, 8:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी तेवर दिखाने लगी है। मैदानी इलाकों में अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। 

IMD के अनुसार अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने से गर्मी पसीने छुड़ाने लगेगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। अमूमन 26 मार्च तक तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहता है।

वहीं मौसमी गतिविधियों के कारण 22 मार्च तक उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अरुणाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश व जमकर बर्फबारी होने की संभावना है।

अगले चार से पांच दिनों के दौरान असम,मेघालय, मणिपुर,  नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात का दौर जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ के ऊपर बने चक्रवाती प्रसार की वजह से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक रुक-रुक कर मध्यम से तेज हवाएं चल रही हैं। इसके कारण 22 से 24 मार्च तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के साथ यनम और रायलसीमा में तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसी के साथ अगले पांच दिनों के दौरान केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की बारिश तथा बिजली कड़कने का दौर चलता रहेगा। तेलंगाना में कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं ।

22 और 23 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। इसी तरह 22 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,  पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तथा बिहार में ओलावृष्टि होने की आशंका है।

Published : 
  • 22 March 2025, 8:55 AM IST

Advertisement
Advertisement