Weather Updates: जानिये यूपी, बिहार, दिल्ली समेत आपके शहर के मौसम का हाल, पढ़िये आखिर कब तक मिलेगा हीट वेव से छुटकारा

डीएन ब्यूरो

देश के अधिकतर हिस्से इस समय भीषण गर्मी की चपेट है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी, बिहार, दिल्ली समेत आपके शहर के मौसम का हाल। पढ़िये आखिर आपको कब से मिलेगी हिट वेव से छुटकारा।

गर्मी से जल्द मिल सकती है राहत (फाइल फोटो)
गर्मी से जल्द मिल सकती है राहत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर राज्यों में लोग इस समय भीषण गर्मी से तप रहे हैं।  लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच अब एक राहत भरी खबर हैं। मौसम के मिजाज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सहित यूपी, बिहार के लोगों को हीट वेव से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही तापमान में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिलेगी।

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शाम तक कुछ राज्यों मसलन केरल, असम, हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती हैं। इससे इन राज्यों में तापमान में गिरावट आने की संभावना हैं। इन राज्यों के साथ ही यूपी, दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को हीट वेव से छुटकारा मिलने की संभावना है।

यूपी का मौसम

यूपी के मौसम की बात करें तो कानपुर समेत कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। आपको बता दें गर्मी के मौसम की यह पहली बारिश होगी।

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 39 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई हैं। दिन के समय दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। गुजरात की बात करें तो यहां तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा दिन में तेज धूप खिली रहेगी।

इस बार की मार्च और अप्रैल में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉड तोड़ दिए हैं। बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।










संबंधित समाचार