

होली के बाद से देश में मौसम कुछ बदला हुआ है। सर्दी का एहसास हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। दिल्ली और आसपास के राज्यों के लोगों को होली की शाम से ही गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। हरियाणा के चार जिलों में ओलावृष्टि हुई।
दिल्ली में 17 मार्च को आईएमडी ने आसमान साफ रहने और सुबह के समय धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद 18 मार्च को पूरे शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धुंध छाए रहने की संभावना है। इन दोनों दिनों में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस बीच 19 और 20 मार्च को आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 20 तारीख को आसमान साफ दिखाई देगा।
यहां होगी बारिश
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हिमपात और बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, असम-मेघालय के कई हिस्सों, मणिपुर, नाागलैंड, मिजोरम में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, केलर, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि हिस्सों में भी बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने 17 मार्च सोमवार सुबह तक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, रायबरेली, उन्नाव और कई अन्य जिलों में वज्रपात की आशंका जताई है। लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज और कल सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की वजह से पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से ठंड लौट आई है। आईएमडी ने आज रविवार के लिए उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बारिश हो सकती है।