Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठिठुरे लोग, हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों में पारा शून्य पर पहुंचा

डीएन ब्यूरो

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, हिमालय के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। पढ़ें पूरी खबर

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (फाइल फोटो)
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः हिमाचल ,कश्मीर घाटी और उत्तराखंड में हिमपात होने से बर्फीली हवाओं से उत्तर क्षेत्र में पारा जमाव बिंदू तक पहुंच गया है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और अगले दो दिन तक हाडकंपाने वाली भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।

जम्मू में हुई बर्फबारी

मंगलवार को हिमालय के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। 

मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में अगले तीन दिन शीतलहर, कोल्ड डे और घने कोहरे का कहर जारी रहेगा। कुछ इलाकों में तो शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश सहित आसपास के पहाड़ी राज्यों में औसत तक हिमपात होने से मैदानी इलाकों में हाड कंपाती ठंड ने सभी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। लोगों को अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की।










संबंधित समाचार