Weather Update: दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, जानिए अब कब बरसेंगे बदरा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली- यूपी में शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी में शुक्रवार को कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिली. तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से दिल्ली -यूपी वालों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि शनिवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। अगले 3-4 दिनों में तापमान फिर से 44 डिग्री तक जा सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हई झमाझम बारिश से मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस हुई है।  लोगों को चिलचिलाती गरमी से राहत मिली है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कुछ इलाकों में लू का कहर जारी है। साथ ही कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश का भी अलर्ट है। हालांकि देशभर का सबसे ज्यादा तापमान भी इसी राज्य में बना हुआ है। 21 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उरई में सबसे ज्यादा तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

जानकारी के अनुसार बिहार में मॉनसून दस्तक दे चुका है। इसी के प्रभाव बिहार से सटे यूपी के हिस्सों में नजर आने लगा है। यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम में नरमी आ गई है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी बरकरार है। हालांकि यहां भी पहले के मुकाबले कुछ राहत देखी जा रही है। मौसम की बात करें तो पूरे उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं लू जारी रहेगी। इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

IMD के मुताबिक शनिवार को राज्य के 24 जिलों में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 24 जून तक कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रहेगी जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। फिर 25 जून से यहां अधिकतर इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जिसे प्री मॉनसून बारिश कहा जा सकता है।










संबंधित समाचार