

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मौसम विभाग ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मौसम विभाग ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह हवा में नमी का स्तर 89 फीसदी दर्ज किया गया। उसने कहा कि शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम था। वहीं, शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
No related posts found.