Weather Report: दिल्ली में 45 पार पहुंचेगा पारा, आने वाले दिनों में और झुलसाएगा सूरज

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के लोग बीते शनिवार से भीषण गर्मी और लू के गर्म थपेड़ों से जूझ रहे हैं। बुधवार को भी तेज धूप और लू के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में 45 पार पहुंचेगा पारा
दिल्ली में 45 पार पहुंचेगा पारा


नई दिल्ली: इस वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में गर्मी का सितम कम होता नहीं दिख रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग ने 28 मई तक दिल्ली-एनसीआर में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की भी आशंका है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।

दिल्ली में अभी और कहर ढहाएगी गर्मी

दिल्ली में गर्मी का पारा दिन पर दिन बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले सात दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। बीते दिन भी दिल्ली में पारा 40 के पार रहा है। 

24 मई को देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 45 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। वहीं अगले कुछ दिनों तक इसमें और बढ़ोतरी होगी। इन तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।










संबंधित समाचार