हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज से बारिश और बर्फबारी के आसार

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश जबकि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज
हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज


शिमला:  मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश जबकि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने का अनुमान जताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार, मंगलवार और रविवार (29 अक्टूबर) को बारिश तथा बर्फबारी होने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा मानसून सीजन के दौरान अब तक 27.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 22.3 मिमी से 24 प्रतिशत अधिक है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ।

शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ केलोंग रात में राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि 32 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ऊना दिन में सबसे गर्म स्थान था।










संबंधित समाचार