Weather Alert: दिल्ली में जारी रह सकती आफत, आज भी बारिश के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजधानी में मध्यम बारिश के आसार
राजधानी में मध्यम बारिश के आसार


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण कई हिस्सों में यातायात पर असर पड़ा था।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में बारिश के आसार, फिर बढ़ सकती आफत, जानिये मौसम का ताजा हाल

यातायात पुलिस के मुताबिक, राजघाट से निजामुद्दीन कैरिजवे तक आईपी फ्लाईओवर के पास नाले का पानी भर जाने के कारण रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

यातायात पुलिस ने कहा, “यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए शांति वन, राजघाट, जेएलएन मार्ग और बीएसजेड मार्ग के रास्ते वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी जाती है।”

उसने बताया कि राजौरी गार्डन फ्लाईओवर पर एक ट्रक के खराब होने के कारण राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’

उसने कि रेलवे पुल के नीचे जलभराव के कारण भैरो मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ।










संबंधित समाचार