Weather Alert in Bihar: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, हीट वेव को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

बिहार के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। खबर है कि पूरे राज्य में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार के मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में

Updated : 20 April 2022, 5:44 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और आंधी आने की संभावना है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में 24 घंटों के अंदर सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार में हल्की बारिश हो सकती है। 

इन जिलों में होगी भारी बारिश 

वहीं राज्य के बाकी जिलों में लोगों को लू की मार पहले की तरह ही झेलनी पड़ेगी। प्रदेश में गर्मी के इस हालात को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के जमुई, बांका, भागलपुर और कटिहार जिले में बारिश हो सकती है इसके ही साथ ही इन स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं राज्य के दक्षिण और पश्चिम भाग को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों में गर्मी का कहर बना हुआ रहेगा, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में 2-3 डिग्री की बढोतरी हो सकती है।

Published : 
  • 20 April 2022, 5:44 PM IST

Related News

No related posts found.