Weather Alert: गोवा में भारी बारिश, निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गोवा में मूसलाधार बारिश शुक्रवार को भी जारी रहने के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2023, 3:13 PM IST
google-preferred

पणजी: गोवा में मूसलाधार बारिश शुक्रवार को भी जारी रहने के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा जिलों के नियंत्रण कक्ष स्थिति पर नजर रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ''पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के निचले क्षेत्रों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।''

उत्तरी गोवा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पणजी केंद्र ने इस साल एक जून से 1,780.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है, जबकि दक्षिण गोवा में मॉरमुगाव केंद्र ने 1,656.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।

आईएमडी ने बृहस्पतिवार रात को राज्य में 24 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैं। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि आपदा प्रबंधन अधिकारियों को बारिश से संबंधित किसी भी आपदा या बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

आईएमडी का अनुमान है कि शुक्रवार को अरब सागर के कुछ हिस्सों में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह भी दी है।

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि शुक्रवार को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि उन्होंने राज्य प्रशासन को जल स्तर में किसी भी बदलाव के बारे में उन्हें तत्काल सूचित करने का निर्देश दिया है। राणे सत्तारी तहसील की वालपोई विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

राणे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा ''सत्तारी में भारी बारिश के परिणामस्वरूप बढ़ते जलस्तर के कारण, मैं सत्तारी के लोगों को बताना चाहूंगा कि मैं व्यक्तिगत रूप से जलस्तर की निगरानी कर रहा हूं और अगर किसी भी तरह की निकासी करनी पड़ी तो दल तैयार हैं। वह अगले 48 घंटों तक सत्तारी में तैनात रहेंगे। लोगों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उत्तर और दक्षिण गोवा के कलेक्टर व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।'

Published : 

No related posts found.